बिजली न आने पर रिफंड मांगा तो होटल स्टाफ ने की मेहमानों की पिटाई और दी जान से मारने की धमकी
#Hotel staff thrashed guests and threatened to kill them when they asked for refund for power failure
बिलासपुर के एक होटल में ठहरे दो दोस्तों ने होटल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। मामला 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 'हैप्पी स्टे ओयो होटल' का है। दोस्तों का आरोप है कि होटल में बिजली नहीं थी। इस पर हमने रिफंड मांगा तो होटल कर्मियों ने हमारे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।जानकारी के अनुसार बिलासपुर में 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित 'हैप्पी स्टे ओयो होटल' में दो दोस्त संदीप कुमार और विकास ठहरे हुए थे। दोस्तों के अनुसार रात नौ बजे दोनों ने चेक इन किया और रात करीब 11.30 बजे बिजली कट गई। रात एक बजे तक बिजली नहीं आई तो कुमार ने होटल के कर्मचारियों से संपर्क किया। होटल स्टाफ ने बताया कि सुबह तक बिजली नहीं आएगी। इस पर हमने अपने पैसे वापस मांगे, जिसके बाद बहस हुई और कर्मचारियों ने हमें पीटा और हमें कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद तीन कर्मचारी सोनू, मोनू और राहुल हमें बंदूक दिखाकर एक सुनसान जगह पर ले गए और हमें फिर से पीटा। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए।
पुलिस ने शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर थाने में सोमवार को दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। बिलासपुर थाने के एसएचओ राहुल देव ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है, वे फरार हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#regionalnews, #crime, #indianews
No comments: