जहर खाने से हुई तीन लोगों की दर्दनाक मौत , पढ़िए पूरी खबर
#Painful death of three people due to poisoning, read full news
इंदौर । शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 लोगों की जहरिला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान मौत हो गई। बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर में रहने वाले गणेश कुमावत (30) साल ने अपने घर पर जहर खा लिया था। जिसकी गुरुवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सदर बाजार थाना क्षेत्र में गणेश पुत्र वसंतराव निवासी नेताजी सुभाष मार्ग (48) की जहर खाने से मौत हो गई। वही रावजी बाजार थाना क्षेत्र में सुनील सिलावट निवासी शंकर बाग ( 50) ने छावनी अनाज मंडी में जहर खा लिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू की#hindnews27, #regionalnews, #indianews
No comments: