इस शहर में पागल कुत्ते ने किया लोगो पर हमला , आधे से ज्यादा गांव हुआ कुत्ते का शिकार, पढ़िए पूरी खबर
#Mad dog attacked people in this city, more than half of the village became victim of dog, read full news
छत्तीसगढ़ शहर के जगदलपुर गाँव में सोमवार की सुबह एक कुत्ता पागल हो गया जिसने लोगों पर जबरन हमला कर दिया। 14 से ज्यादा लोग इसके शिकार हो गए। तोकापाल ब्लाक के छापर भानपुरी में सोमवार की सुबह कुछ बुजुर्ग धूप में बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां पागल कुत्ता पहुच गया और उसके बाद जो 60 साल के बुजुर्ग के ऊपर हमला किया की वह बुजुर्ग को पूरा घायल कर दिया। इसके बाद हरिराम (60) के हाथ में काटकर और महिला (60) के पैर काटकर अनडू को घायल करके भाग गया।इतना ही नहीं इसके बाद घर में चाय पी रहे जगजीत को पैर में काटकर पास बैठी उसकी मां डोमनी पर भी हमला कर दिया। यह देखकर बेटे ने किसी तरह डंडे से कुत्ते को मारकर मां को बचाया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कुत्ते का पीछा कर उसे पीट-पीटकर मार दिया। हमले में घायल ग्रामीणों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से कुछ लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।#indianews, #hindnews27, #maddog, #dognews, #chattisghad
No comments: